विज्ञान योजना में अध्ययन (सीएसएसपी) के लिए केंद्र भारतीय विश्वविद्यालय प्रणाली में अनोखा है।सामूहिक शिक्षा और शोथ कौशिश के रूप में बनाया गया है, सीएसएसपी विज्ञान-तकनीक- समाज इंटरफैस की विभिन्न दिशायों के बारे में बताता है।चाहे ये सेद्धान्तिक रूप से शिक्षाविद प्रोग्राम से जुदा हुआ है परन्तु सीएसएसपी समकालीन नीति समस्या के साथ भी जुदा हुआ है।
खोज थीम जो संकाय और विद्यार्थियों के मौजूदा चिंता से बनी है जिसमे शामिल है:विज्ञान, तकनीक और नवाचार योजना ;विश्वविद्यालय-उद्योग सम्बन्ध;बौद्धिक सम्पदा अधिकार;विज्ञान और तकनीक में लिंग सम्बन्ध; नवाचार का वैश्वीकरण; आर और डी का अंतरराष्ट्रीयकरण;तकनीक और वातावरण; संघठन में वैज्ञानिक और भविष्य की तकनीक का अध्ययन।
केंद्र विद्यार्थियों के विभिन्न सामाजिक और प्राकृतिक विज्ञान, तकनीकी अध्ययन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून और प्रबंधन अनुशासन से दाखिले के लिए खुला है।केंद्र में शिक्षा और शोथ का मुख्य ध्यान विज्ञान और तकनीक योजना संशोधन जिसमे नवाचार योजना, विज्ञान और तकनीक की नागरिक सास्त्र ,विज्ञानं और तकनीक का सामाजिक इतिहास, तकनीकी बदलाव और नवाचार अध्ययन की अर्थव्यवस्था, विकास के लिए विज्ञान और तकनीक, विज्ञान और तकनीक और बौद्धिक सम्पदा अधिकार के प्रबंधन के अंतरराष्ट्रिय कार्य शामिल है ,पर है ।
केंद्र एम फिल/पीएच डी और प्रत्यक्ष पीएचडी प्रोग्राम प्रदान करता है।एमफिल प्रोग्राम में चार सत्रों में २४ क्रेडिट पूर्ण करने की आवश्यकता होती है।प्रत्यक्ष पीएचडी प्रोग्राम प्रत्येक उस विद्यार्थी के लिए खुला है जिसने सामाजिक या प्राकृतिक विज्ञान अनुशासन में अपनी एमफिल पूर्ण कर ली हो या जिन्होंने विज्ञानं योजना अध्ययन को प्रकाशित करके अपनी शोथ क्षमता को दिखाया हो।केंद्र इस तरह के पिएच डी विद्वानों शोथ करते हुए दो सत्र के लिए एमफिल स्तर पर लेखा परीक्षा के लिए अनुशंसा करती है।
विद्यार्थी खोज करते समय विभिन्न स्त्रोत जैसे एनईटी द्वारा विश्वविद्यालय ग्रांट समीति ; जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल फण्ड छात्रवृति; सीएसआईआर से उच्चशोथ फ़ेलोशिप; आईसीएसएसआर और अन्य संस्थानों और एजेंसी द्वारा खोज छात्रवृति मिलती है।
अभी 2015 में , सीएसेसपी के 70 से ज्यादा खोज विद्वानों ने अपनी शोथ को एमफिल/ पिएच डी और प्रत्यक्ष पीएच डी प्रोग्राम में ले कर गए हैं।पिछले कुछ सालों से सीएसएसपी के विद्यार्थियों को प्रसिद्ध राष्ट्रिय और अंतरराष्ट्रीय संस्था जैसे योजना समिति,दिल्ली;विज्ञान की राष्ट्रीय संस्था, तकनीक और विकास अध्ययन (एनआईएसटीऐडीएस) और वैज्ञानिक और उद्यौगिक खोज की समीति(सीएसआईआर), नयी दिल्ली;उर्जा और संसाधन संस्था(टीईआरआई );राष्ट्रिय खोज विकास निगम (एन आरडीसी);राष्ट्रीय उत्पादन समीति(एनपीसी);फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कोमर्स और इंडस्ट्री(ऍफ़ आईसी सी आई); नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिसास्टर प्रबंधन(एन आई डीएम् ); विकास अध्ययन की संस्था(आईडीएस ,युके);डब्लू डब्लू ऍफ़ –भारत, नयी दिल्ली;कृषि में प्रबंधन के लिए केंद्र, प्रबंधन की भारतीय संस्था(अहमदाबाद); तकनीक और व्यापार के लिए केंद्र, विदेशी व्यापार के लिए भारतीय संस्था(नयी दिल्ली); जनता प्रबंधन के लिए भारतीय संस्था(नयी दिल्ली), खोज और जानकारी प्रणाली(आर आई एस), नयी दिल्ली ; विश्व बैंक;युएनडीपी; और नवाचार प्रबंधन और योजना प्रोग्राम, ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी(कैनबेरा, ऑस्ट्रेलिया) ।
दाखिले, सलाह और खोज की जानकारों
डॉ सारादिंदु भंदुरी
अध्यक्ष
वैज्ञानिक योजनामें अध्ययन के लिए केंद्र
सामाजिक विज्ञान का स्कूल
जवाहरलालनेहरु यूनिवर्सिटी
नयी दिल्ली -110067, भारत
टेल-:+91-11-2670 4472
ईमेल: saradindu[at]mail.jnu.ac.in; cssp_chairperson[at]hotmail.com
सीएसएसपी होमपेज: http://www.jnu.ac.in/SSS/CSSP/
सीएसएसपी खोज ब्लॉग: http://cssp-jnu.blogspot.com
सी एसएस पी वार्तालाप फोरम: http://groups.google.com/group/cssp-forum/